अमेरिकी एक्टर जॉर्डन पेले की हॉरर फिल्म ‘अस’ हर तरफ धमाल मचा रही है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आ रही है। इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। इस फिल्म ने ओपनिंग में 70 मिलियन डॉलर की कमाई करके रिकार्ड कायम कर दिया है।
बता दें फिल्म की कहानी और निर्देशन का काम जॉर्डन ने ही किया है। मंकीपॉ प्रोडक्शंस में बनीं ‘अस’ में ऑस्कर विजेता ल्युपिटा न्योंगो एडीलेड विलसन नामक महिला के किरदार में है जो अपने पति (विंस्टन ड्यूक) और दो बच्चों (शहादी राइट जोसेफ, इवान एलेक्स) के साथ समुद्र किनारे स्थित अपने घर लौटती है जहां उसका बचपन बीता था।
Home / Entertainment / जॉर्डन पेले की हॉरर फिल्म ‘अस’ ने बनाया रिकार्ड, एक हफ्ते में कमाए 70 मिलियन डॉलर