Sunday , December 22 2024 1:53 AM
Home / News / शादी के 80 साल बाद पूरी हुई इस कपल की इच्छा

शादी के 80 साल बाद पूरी हुई इस कपल की इच्छा

chinese-ll
बीजिंग: दुनिया में कई एेसे किस्से सामने आते हैं जिन्हें सुनकर खुशी के साथ-साथ आंखें भी नम हो जाती हैं । एेसा ही एक किस्सा चीन में सामने आया । चीन के अनहुई प्रांत में रहने वाले एक कपल ने शादी के 80 साल बाद अपना ड्रीम वेडिंग फोटोशूट करवाया।
दरअसल इस कपल की शादी 23 जुलाई 1936 को हुई थी लेकिन शादी के वक्त इस कपल की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वेडिंग फोटोशूट करवा पाते जिसके चलते उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई थी। लेकिन सोंग किंगलिन(102)और उनकी पत्नी सोंग लिशी(99)ने अपनी शादी की 80वीं सालगिरह पर वेडिंग शूट करवा ही लिया । उनके बच्चों ने मिलकर उनकी ये इच्छा पूरी कर ही दी । शूट के दौरान किंगलिन ने पारंपरिक परिधान पहना और उनकी पत्नी व्हाइट गाऊन में नजर आ रही थी । इस जोड़े के 6 बच्चे, 5 पोते-पोतियां और 4 पड़पोते-पड़पोतियां हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *