
चिली में मंगलवार को एक छोटे विमान के क्रैश होने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि लॉस लागोस क्षेत्र में पुएटर मोंट्ट शहर के आवासीय इलाके से दो किलोमीटर दूर ‘लो पालोमा’ हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा।
लॉस लागोस क्षेत्र के गर्वनर जैरी जुरगेन्सन ने बताया कि विमान वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी अकिर्पीएलागो का था। उन्होंने बताया कि विमान जिस घर पर गिरा था उसमें कोई नहीं रहता था। दुर्घटना में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। श्री जुरगेन्सन ने बताया कि ऐसे संकेत मिले थे कि विमान में एक पायलट और आठ यात्री सवार थे लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि इसमें एक पायलट और 5 यात्री सवार थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website