Sunday , September 8 2024 12:54 PM
Home / News / India / 10 हजार भारतीय मजदूरों की स्वदेश वापसी के लिए वीके सिंह जाएंगे आज सऊदी अरब

10 हजार भारतीय मजदूरों की स्वदेश वापसी के लिए वीके सिंह जाएंगे आज सऊदी अरब

vk-singh-ll
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुए दस हजार भारतीय श्रमिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है और वहां शिविरों में उन्हें भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वापसी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह आज सऊदी अरब जाएंगे।सुषमा ने कहा कि आश्वस्त करती हैं कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुआ कोई भी श्रमिक भोजन के बिना नहीं रहेगा और वे घंटे-घंटे स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘हालांकि यह समस्या का स्थाई हल नहीं है। फैक्ट्रियां बंद कर कंपनियां भाग गई हैं लेकिन हम अपने श्रमिकों को वहां नहीं छोड़ सकते हैं। मैंने उनके विदेश विभाग और श्रम विभाग से संपर्क किया है। हमने वहां के विदेश विभाग से कहा है कि वे श्रमिकों को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए हमको अधिकृत करें। सुषमा ने कहा, ‘उनके वेतन भी बाकी हैं इसलिए मैंने श्रम विभाग से कहा है कि प्रत्येक श्रमिक एक अनुबंध पत्र पर दस्तखत करेगा। सऊदी सरकार को बकाए का भुगतान करने से पहले कंपनी को इन श्रमिकों को भुगतान करना चाहिए।