
होंडुरास के रोआतन द्वीप के तट पर समुद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार चार कनाडाई नागरिक और एक अमेरिकी पायलट की शनिवार को मौत हो गई। ये लोग यहां छुट्टी मना रहे थे।
बचावकर्ताओं ने कहा कि विमान द्वीप के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद डिक्सन कोव शहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया मृतकों की पहचान ब्रैडली पोस्ट, बैली सोनी, टॉमी डबलर और पायलट पैट्रिक फोरसेथ के रूप में की गई है।
एक अन्य कनाडाई पायलट एंथनी डबलर हादसे में किसी तरह बच गया लेकिन रोआतन के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हादसे की वजह और विमान के पंजीकरण की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है। यह हादसा तब हुआ जब पर्यटक रोआतन से करीब 77 किलोमीटर दूर तरुजिलो शहर जा रहे थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website