
अपने बेबाक बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में रहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दुर्तेते ने एक भाषण के दौरान मंच पर 5 फिलिपिनो महिलाओं को जबरन चूमने के लिए बोला और कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ होने से ‘ठीक होने’ में मदद की। 74 वर्षीय नेता जापान में फिलिपिनो समुदाय के लोगों से मिल रहे थे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मंच के पास बैठी महिला वॉलिंटियर्स से खुद को चूमने को कह दिया।
अपनी इस हरकत और वयान के कारण दुर्तेते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली महिला ने झिझकते हुए पूछा कि उन्हें कहां चूमना है होठ पर या गाल पर? फिर उन्हें चूमा और तुरंत मंच छोड़ दिया। दूसरी महिला इस अवसर पर आंसू बहाती और घबराई हुई दिखाई दी, उसने अपना परिचय दावों के किसी व्यक्ति के रूप में दिया। गाल पर चुंबन के बाद उसने नेता को धन्यवाद कहा।
दुर्तेत ने तीसरी महिला को इशारा किया, जिसे बुलाए जाने के बाद वह मंच पर गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुंबन के बाद, उन्होंने एक साथ एक तस्वीर ली, जिसमें दुर्तेत उसका हाथ पकड़े हुए देखे जा सकते हैं। चौथी और पांचवी महिलाओं ने भी ऐसा ही किया जबकि प्रेस ने तस्वीरें लीं. अपने भाषण के दौरान, दुर्तेत ने कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ होने से ‘ठीक होने’ में मदद की, बाद में अपने आलोचक सीनेटर एंटोनियो ट्रिलानेस को कथित तौर पर समलैंगिक होने के लिए फटकार लगाई।
बता दें कि इससे पहले जून 2018 में वह उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने सियोल में एक विवाहित विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता से फिलिपिनो समुदाय के साथ एक बैठक के दौरान चुंबन लिया। गौरतलब है कि दुर्तेत जापान की चार दिवसीय यात्रा पर आए हुए थे, जो 31 मई को समाप्त हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website