Friday , November 22 2024 4:50 PM
Home / News / दक्षिण अफ्रीका के लिए और न्यूजीलैंड के विरुद्ध बर्मिंघम में करो या मरो का मैच

दक्षिण अफ्रीका के लिए और न्यूजीलैंड के विरुद्ध बर्मिंघम में करो या मरो का मैच

 

द अफ्रीकी टीम एड्बस्टन क्रिकेट मैदान पर अभ्यासरत

 

 

 

 

 

बर्मिंघम से आलोक गुप्ता

बर्मिंघम: न्यूजीलैंड और दक्षिण  अफ्रीका के बीच  बर्मिंघम के  एड्बस्टन क्रिकेट मैदान पर  कल विश्व कप का एक बहुत अहम मुकाबला खेला जाने वाला है|  न्यूजीलैंड जो कि अंक तालिका में अभी अब तक अपने सारे मैच जीतकर प्रथम स्थान पर है वही दक्षिण अफ्रीका अपनी खराब शुरुआत के चलते इस टूर्नामेंट में जीवित बने रहने का प्रयास कर रहा है| और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के लिए यह करो और मरो स्थिति वाला मैच है|

 

क्रिकेट मैदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है सुबह के सत्र में जहां न्यूजीलैंड की टीम ने अभ्यास किया वही दोपहर बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जमकर पसीना बहाया|  एक बात जो सबसे ज्यादा देखने में आई थी किस तरह के अभ्यास के दौरान दोनों टीमों के गेंदबाज लाइन और लेंथ पर विशिष्ट ध्यान रखते हुए बीच पिच पर दुनियाभर के कोंस रखकर अभ्यास कर रहे हैं|  जिनमें की सबसे ज्यादा ज़ोर शॉर्ट ऑफ लेंथ, गुडलैंड और आउटसाइड दि ऑफ स्टंप लाइन पर दिया जा रहा है|

कोंस रखकर अभ्यास करते हुए

मुझे लगता है कि हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा महत्व गेंदबाज ऑफ स्टम्प के बाहर की लाइन में यॉर्कर गेंद को दे रहे हैं | सारे तेज और मध्यम तेज गेंदबाज इसे लेकर सबसे ज्यादा अभ्यास करते नज़र आते हैं |

जहां तक विकेट की कंडीशन का सवाल है तो दूर से देखने में तो बहुत ही सूखा और घास रहित लग लग रहा है जो कि निश्चित तौर पर एक हाई स्कोरिंग मैच की ओर संकेत करता है|  मौसम बर्मिंघम में लगातार कई दिनों से बादल और वर्षा के बीच लुकाछिपी खेल रहा है| हालांकि आज दोनों टीमों को खुले मैदान में अभ्यास करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ|

दोनों ही टीमों ने हमेशा की तरह अपने अंतिम 11 की घोषणा मैच पूर्व विकेट का चरित्र देखकर लेने का फैसला किया है|  सारे विश्व कप मैचों की तरह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह महत्वपूर्ण मैच भी पूरा सोल्ड आउट है|   हालांकि कल मैच के दिन भी छुटपुट वर्षा की भविष्यवाणी की गई है| लेकिन मैच होगा और इतना की निश्चित तौर पर परिणाम भी निकलेगा |