आलोक गुप्ता :आईसीसी वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी करते हुए स्पर्धा के 33वें मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के 7 मैचों में 7 पॉइंट हो गए हैं और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं न्यूजीलैंड को पहली बार टूर्नामेंट में हार का स्वाद चखना पड़ा|
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (28/3) की घातक गेंदबाजी और बाबर आजम (101 नाबाद) के वनडे में 10वें शतक की मदद से पाकिस्तान ने को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाक की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। शाहीन ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और न्यू जीलैंड को 6 विकेट पर 237 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। उसके अब 7 मैचों में सात अंक हो गए हैं। न्यू जीलैंड के सात मैचों में 11 अंक हैं और वह अभी दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
बाबर ने 38 रन के निजी योग पर जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया तथा 127 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के नायक हारिस सोहैल ने आखिरी क्षणों में रन आउट होने से पहले 76 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की।
पाक की जीत से मुश्किल में मेजबान
पाकिस्तान जब 1992 में चैंपियन बना था तो तब भी उसका अभियान वर्तमान विश्व कप की तरह की आगे बढ़ा था। उसके पास अब अफगानिस्तान (29 जून) और बांग्लादेश (पांच जुलाई) पर जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है। पाकिस्तान की जीत से इंग्लैंड की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जोकि एक दिन पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हारकर अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहा है |
पाक की भी खराब शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। फखर जमां (9) ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लॉफ्टेड शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिके। लॉकी फर्गुसन की शार्ट पिच गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरायी जिसे मार्टिन गुप्टिल ने आगे डाइव लगाकर बड़ी खूबसूरती से कैच किया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने विकेट बचाए रखने पर ध्यान दिया। इस बीच न्यू जीलैंड के खराब क्षेत्ररक्षण का भी उसे फायदा मिला। कीवी टीम ने रन आउट करने के कुछ अच्छे मौके गंवाए, जबकि टॉम लाथम ने बाबर का कैच छोड़ा।
ऐसे हुई जीत दर्ज़ : बाबर आज़र का शानदार अविजित शतक
मिशेल सैंटनर को अच्छा टर्न मिल रहा था लेकिन न्यू जीलैंड को दूसरे छोर से स्पिनर की कमी खली। यहां तक कि विलियमसन को अपनी कामचलाऊ ऑफ स्पिन करने के लिए गेंद संभालनी पड़ी। विलियमसन ने आते ही मोहम्मद हफीज (50 गेंदों पर 32) को चलता किया, जिन्होंने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच दिया। बाबर और हफीज ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पाकिस्तान पर हालांकि इसका असर नहीं पड़ा, क्योंकि सोहेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाई गई फॉर्म को जारी रखा और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। बाबर ने एक बार जीवनदान मिलने के बाद कोई गलती नहीं की। उन्होंने 124 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 3000 रन भी पूरे किए। कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद पांच) ने विजयी चौका लगाया।
आमिर ने बिगाड़ी कीवियों की शुरुआत
इससे पहले पिच गीली होने के कारण खेल एक घंटे बाद शुरू हुआ और नम परिस्थितियों में विलियमसन का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उल्टा पड़ गया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को अच्छा मूवमेंट मिल रहा था और उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम झकझोर दिया। मोहम्मद आमिर ने अपनी पहली गेंद पर ही मार्टिन गप्टिल (5) को बोल्ड किया।
शाहीन की घातक गेंदबाजी
इसके बाद शाहीन ने कहर बरपाया। उन्होंने कोलिन मुनरो (12), रोस टेलर (तीन) और टॉम लॉथम (एक) को आउट करके स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद पाकिस्तानी दर्शकों को उन्माद से भर दिया । मुनरो ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किए बिना शॉट खेलने की कोशिश में स्लिप में कैच दिया। टेलर का सरफराज अहमद ने दायीं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। लाथम रक्षात्मक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची।
नीशम-ग्रैंडहोम की जोरदार पारी
पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले विलियमसन भी दबाव में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शादाब खान की बेहतरीन लेग ब्रेक उनके बल्ले को चूमकर सरफराज के दस्तानों में समा गई। नीशम और ग्रैंडहोम ने ऐसी विषम परिस्थितियों में बखूबी जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे। नीशम ने 77 गेंदों पर अपना छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया।
ग्रैंडहोम ने वनडे में अपने तीसरे अर्धशतक के लिए 63 गेंदें खेली। आमिर पर टूर्नमेंट में अब तक छक्का नहीं लगा था लेकिन नीशम ने डेथ ओवरों में उनकी गेंद छह रन के लिए भी भेजी। ग्रैंडहोम हालांकि तेजी से दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए जिससे 48वें ओवर जाकर यह साझेदारी टूटी। ग्रैंडहोम ने छह चौके और एक छक्का तथा नीशम ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इनमें वहाब रियाज की पारी की आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल है।