
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम लोग काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं, हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई, मैं ये बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं। हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर मिलिटरी में मिलकर काम करेंगे। आज हमलोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं।
अमेरिका-भारत द्विपक्षीय वार्ता के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि मोदी-ट्रंप के बीच S-400 पर चर्चा नहीं हुई। दोनों के बीच ईरान को लेकर बात हुई क्योंकि इस समय जैसी अस्थिरता चल रही है उससे हम भी कई तरह से प्रभावित हो रहे हैं। सिर्फ ऊर्जा जरूरतों के मामले में नहीं बल्कि खाड़ी में बड़े पैमाने पर प्रवासी भारतीय रहते हैं। ऐसे में ईरान पर बातचीत हमारी प्राथमिकता थी।
इसके अलावा रक्षा संबंध, 5जी और द्वीपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध जापान-अमेरिका-भारत (JAI) की ओसाका में त्रिपक्षीय बैठक शुरु।” इस अवसर पर प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मेहमान नेताओं का स्वागत किया।
Home / News / PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप- हम अच्छे दोस्त, ईरान और 5जी समेत कई मुद्दों पर हुई बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website