Tuesday , December 23 2025 12:11 AM
Home / News / न्यूयॉर्क में बड़ा ब्लैकआउट, 1977 के बाद लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ी रात

न्यूयॉर्क में बड़ा ब्लैकआउट, 1977 के बाद लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ी रात


न्यूयॉर्क में शनिवार को अचानक बिजली चली गई और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। इससे 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए जिनमें सबसे अधिक मिडटाउन मैनहट्टन और अपर वेस्ट साइड के हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली सेवा कंपनी कॉन एडिसन ने बताया कि शनिवार रात 8.30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई।

इससे दक्षिण की 40वीं स्ट्रीट से लेकर उत्तर में 72वीं स्ट्रीट तक और फिफ्थ एवेन्यू से हडसन नदी तक फैले क्षेत्र प्रभावित हुए।