Tuesday , December 23 2025 4:45 AM
Home / News / अदालत से सम्मन मिलने के बाद कोसोवो के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

अदालत से सम्मन मिलने के बाद कोसोवो के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा


सर्बिया के दक्षिणी प्रांत कोसोवो के प्रधानमंत्री रामुश हरदीनाज ने द हेग युद्ध अदालत से सम्मन जारी होने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सर्बिया के सरकारी चैनल के अनुसार कोसोवो विशेषज्ञ चैंबर्स द्वारा पूछताछ के लिए सम्मन जारी होने पर हरदीनाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उल्लेखनीय है कि कोसोवो ने वर्ष 2008 में सर्बिया से स्वतंत्र होने की घोषणा की थी लेकिन सर्बिया अभी भी इसे अपना प्रांत मानता है। अंतररष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण ने हरदीनाज को दो बार युद्ध अपराधों का दोषी पाया है और यह उनका तीसरा परीक्षण है। उन्हें इससे पहले 2005 में भी इसी मामले में अपना पद छोड़ना पड़ा था।