
वैश्विक मंच खास तौर पर अमेरिका के सामने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के दावे करने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में गृह मंत्री एजाज अहमद शाह के आतंकवादी संग नजर आने के बाद देश की आतंक के खिलाफ कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया में ऐसी एक से ज्यादा तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें पाकिस्तानी गृहमंत्री खूंखार आतंकी खादिम रिजवी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में खादिम एके-47 हाथ में लिए हुए अपने समर्थकों से घिरा एक कुर्सी पर बैठा है। दूसरी तस्वीर में वह गृहमंत्री के साथ चलता हुआ नजर आ रहा है। बताया जाता है कि खादिम रिजवी आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान नाम के आतंकी संगठन का प्रमुख है।
खास बात है कि आंतकी संग पीटीआई नेता की तस्वीरें ऐसे समय पर सामने आई हैं जब प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के अपने तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर शनिवार दोपहर यहां पहुंचे। खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में 22 जुलाई को मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी नेतृत्व उन पर पाकिस्तानी धरती पर सक्रिय चरमपंथी एवं आतंकवादी समूहों के खिलाफ ‘‘निर्णायक एवं स्थिर’’ कार्रवाई करने और तालिबान के साथ शांति वार्ता में सहायक भूमिका निभाने का दबाव बनाएगा।
अब पूर्व में ब्रिगेडियर रहे एजाज शाह के साथ आतंकी की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तान की आतंक विरोधी नीति सवालों के घेरे में हैं। बताया जाता है कि एजाज शाह चुनाव में कथित आतंकी संगठन की राजनीतिक इकाई का समर्थन पाने के लिए उससे मुलाकात के लिए पहुंचे। खादिम राजनीति में भी सक्रिय है। व गौरतलब है कि क्रिकेटर से नेता बने खान कतर एअरवेज की उड़ान से अमेरिका पहुंचे और पाकिस्तान के राजदूत अजद मजीद खान के आधिकारिक निवास में ठहरे। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मौजूद थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website