
ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलीप हैमंड ने कहा है कि यदि पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैमंड ने एक कार्यक्रम में रविवार को कहा कि जॉनसन यदि प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनकी सरकार में शामिल होने की शर्तों में 31 अक्टूबर को बिना समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होने की शर्त भी शामिल होगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं ऐसे किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता।’
जॉनसन और विदेश मंत्री जेरेमी हंट के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मंगलवार को चुनाव होना है। जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार श्री जॉनसन निवर्तमान प्रधानमंत्री थेरेसा मे का स्थान ले सकते हैं।श्री जॉनसन ने पार्टी नेतृत्व के लिए हंट के साथ बुधवार को हुई अंतिम बहस के दौरान जोर देकर कहा था कि समझौता हो या ना हो वह ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से निर्धारित तिथि पर अलग कर देंगे। उन्होंने कहा,‘‘जहाँ चाह, वहां राह।” हैमंड ने कहा,‘‘मुझे यकीन है कि मुझे बर्खास्त नहीं किया जाएगा क्योंकि मैं उस बिंदु पर पहुंचने से पहले इस्तीफा दे दूंगा।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website