
बीजिंग: चीन 380 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का अगले महीने शुभारंभ करेगा। सरकार संचालित पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के मुताबिक सर्वाधिक तेज गति वाली इस ट्रेन का झेंझाउ-शुझोउ के बीच अगले महीने परिचालन होगा।
इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद मध्य चीन के हेनान प्रांत स्थित झेंझाउ और पूर्वी चीन के जिंयांगसु प्रांत के सुझोउ के बीच यात्रा की अवधि दो घंटा 33 मिनट से घट कर करीब 80 मिनट हो जाएगी। चीन ने अपने प्रमुख शहरों को जोडऩे के लिए करीब 16,000 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाई है। चीन अपनी तीव्र गति वाली ट्रेन प्रौद्योगिकी के लिए विदेशों में और खासतौर पर भारत में बाजार तलाश रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website