
रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जान जोखिम में डाल देते हैं और दुनिया के सामने प्रेकणा बनकर उबरते हैं। ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में सामने आया है । ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खातिर दो घंटे से अधिक वक्त तक बर्फ के डिब्बे में रहा. बर्फ के डिब्बे में बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शख्स ऑस्ट्रिया के एथलीट जोसेफ कोएबर्ल हैं, जो 2 घंटे, 8 मिनट और 47 सेकंड तक बर्फ के डिब्बे में रहे।
इस दौरान उन्होंने केवल स्विम सूट पहना था। इस रिकॉर्ड के लिए विएना के मेन स्टेशन में एक पारदर्शी डिब्बा तैयार किया जिसमें आइस क्यूब्स के कई पैकेट खाली किए। जोसेफ पहले डिब्बे में गए और उसके बाद उनके कंधों पर आइस क्यूब्स के कई पैकेट डाले गए।
आइस क्यूब्स से भरे डिब्बे में बैठने के लिए पहले जोसेफ का मेडिकल टेस्ट किया गया था। इसके बाद बाहर निकलने पर भी उनका मेडिकल टेस्ट और बॉडी टेंपरेचर चेक किया। इश दौरान इस दौरान किसी भी इमरजेंसी के लिए एक एंबुलेंस मौजूद रही।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website