
ब्राजील के रियो डी जनेरियो में बसे एक समुद्री तट पर रहने वाले व्यक्ति से मिलने के लिए एक पेंगुइन हर साल आठ हजार किलोमीटर से अधिक तैरकर आता है। पेंगुइन शख्स से मिलने के लिए इसलिए आता है क्योंकि कई साल पहले व्यक्ति ने उसकी जान बचाई थी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, 71 वर्षीय जाआओ परेरा डी’सूजा ने साल 2011 में पेंगुइन की जान बचाई थी। उस समय पेंगुइन पत्थरों और चट्टानों के बीच मिला था।
मछुआरे जाओ परेरा ने बताया कि वह एक दिन समुद्र तट पर मछली पकड़ने जा रहे थे तभी उन्हें पेंगुइन वहां दिखाई दिया। उसके शरीर पर पूरी तरह से तेल लगा हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘पेंगुइन की जान बचाने के बाद मैं उसे अपनी झोपड़ी में ले आया। वहीँ रोज उसकी देखभाल करने लगा और उसका नाम डिमडिम रख दिया।
कई हफ्तों तक अपने पास रखने के बाद जाओ ने डिमडिम को वापस समुद्र में छोड़ दिया था। अब डिमडिम हर साल तकरीबन 8 हजार किलोमीटर तैरकर जाओ से मिलने के लिए आता है। इसके अतिरिक्त वह सालभर में आठ महीनें जाओ के पास ही रहता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website