
ब्रिटेन के ब्लेनहिम पैलेस में पिछले दिनों गोल्ड टॉयलट आकर्षण का केंद्र था। यह दरअसल, इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन का विक्ट्री इज नॉट एन ऑप्शन प्रदर्शनी का हिस्सा था जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को हुई थी। लेकिन 18 कैरेट गोल्ड वाला यह टॉयलट पैलेस से चोरी हो गया। इस गोल्ड टॉयलट के महत्व को इस बात से समझ सकते हैं कि इसे लौटाने वाले को 124,000 डॉलर (लगभग 87 लाख रुपए ) इनाम देने की घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का CCTV फुटेज जारी किया है, जिसमें एक वाहन दिख रहा है। माना जा रहा है कि सितंबर में हुई इस महाचोरी में इस वाहन का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, इस इनाम के पीछ शर्त भी रखी गई है। अगर यह आर्ट पीस सही सलामत लौटाया गया तभी पूरी रकम दी जाएगी। बता दें कि मशहूर ब्लेनहिम पैलेस में ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था और अब यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website