Sunday , September 8 2024 1:00 PM
Home / News / लेबनान में PM हरीरी ने दिया इस्तीफा, देशवासियों ने मनाई खुशियां

लेबनान में PM हरीरी ने दिया इस्तीफा, देशवासियों ने मनाई खुशियां


लेबनान में लगभग दो सप्ताह से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री साद हरीरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साद हरीरी ने अपने भाषण में कहा, ‘मैं आपसे यह नहीं छिपा सकता। मैं अंत तक पहुंच गया हूं। मेरे सभी राजनीतिक साथियों के लिए, आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम लेबनान की रक्षा करें और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएं। आज एक अवसर है और हमें इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए।’
जैसे ही प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की, बेरुत में प्रदर्शनकारी देशवासियों ने खुशियां मनाईं और लेबनान का झंडा लहराया। हालांकि बेरुत में मुख्य विरोध स्थल में भीड़ जमा हो जाने के बाद वहां थोड़ी अराजकता फैल गई। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में सेनाओं को तैनात किया गया है। बता दें, 17 अक्टूबर को लेबनान में सरकार ने व्हाट्सएप कॉल पर एक कर लगाने का प्रस्ताव दिया, साथ ही अन्य तपस्या उपायों के साथ, देशभर में आंदोलन छेड़ दिया जिससे लेबनान में हालात बदल गए हैं।