बीजिंग: चीन के शांगडोंग में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए बड़ा ही प्यारा सा तरीका अपनाया । दरअसल यनताई के जू झीकिआंग ने अपनी गर्लफ्रेंड मू को प्रपोज करने के लिए एक वॉटर पार्क चुना। जू झीकिआंग डायमंड रिंग और गुलाब का बुके लेकर वॉटर पार्क पहुंचा और उसने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को मैरिज के लिए प्रपोज किया।
जैसे ही मू ने लड़के का प्रपोजल एक्सेप्ट किया तो वॉटर पार्क की बारिश शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया । वहां का सुंदर नजारा आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं ।