
बाल्टीमोर में हुए यूथ समिट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी को भाषण के दौरान छात्रों की हूटिंग का सामना करना पड़ गया। घटना मंगलवार को बाल्टीमोर में हुए यूथ समिट के दौरान हुई। मेलानिया यहां नशे (ड्रग्स) की लत से जुड़े खतरों पर बोल रही थीं। जैसे ही मेलानिया मंच पर पहुंचीं। दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र चिल्लाने लगे। इसके चलते वे महज 5 मिनट ही बोल पाईं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती हूं, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहें और एक बेहतर जिंदगी जी सकें। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। मैं जानती हूं कि आप सब भविष्य के लिए सपने देख रहे हैं। फिर चाहें कॉलेज जाना हो या फिर खेल मैदान में। आपको क्या पसंद है, इससे आपका भविष्य तय होगा। ड्रग्स के इस्तेमाल से आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।’’ पहले भी झेलना पड़ा था विरोध कुछ दिन पहले बोस्टन मेडिकल सेंटर में भी उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा था।
प्रदर्शनकारी ट्रंप की आव्रजन नीति का विरोध कर रहे थे। खुद उन्होंने ने भी इसी साल जुलाई में बाल्टीमोर शहर को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। ट्रंप ने शहर की तुलना गंदगी फैलाने वाले ‘चूहे’ से की थी और इसे किसी व्यक्ति के रहने लायक नहीं बताया था। डेमोक्रेट नेताओं ने भी उनकी इस टिप्पणी को रंगभेदी बताया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website