Tuesday , December 23 2025 11:28 AM
Home / News / तालिबान की कैद से रिहा ऑस्ट्रेलियाई नागिरक बोला- US ने निभाई अहम भूमिका

तालिबान की कैद से रिहा ऑस्ट्रेलियाई नागिरक बोला- US ने निभाई अहम भूमिका


तालिबान की कैद में तीन साल तक रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति ने कहा कि छुड़ाने में अमेरिका की अहम भूमिका रही। उनका मानना है कि अमेरिका के विशेष बलों और उनके सहकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालने की दर्जनों बार कोशिशें की। तालिबान की कैद से रिहा होने के बाद पहली बार सिडनी में इस बारे में उन्होंने बात की। यहां 50 वर्षीय तिमोथी वीक्स ने कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद तो नहीं खोई थी लेकिन इस कैद का उनके जीवन पर उतना प्रभाव पड़ा है, जितना सोचा भी नहीं जा सकता है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में नर्क जैसे कैदखानों में बंद रहने वाले वीक्स ने कहा कि उनकी यह सजा जैसे ही अचानक शुरू हुई थी, वैसे ही अचानक 1,200 दिन बाद खत्म हो गई। वीक्स और उनके अमेरिकी सहकर्मी केवीन किंग को 20 नवंबर को मुक्त करा लिया गया था। उन्हें तालिबान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सरकार के बीच हुए समझौते की वजह से रिहा किया गया। वीक्स और किंग काबुल के अमेरिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे और अगस्त, 2016 में जब वह विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तो उनका अपहरण हो गया।