Tuesday , December 23 2025 11:27 AM
Home / News / हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन फ्रांसीसी बाढ़ बचावकर्मियों की मौत

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन फ्रांसीसी बाढ़ बचावकर्मियों की मौत


बाढ़ प्रभावित दक्षिणी फ्रांस में बचाव मिशन पर रहने के दौरान मर्सिली के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में तीन आपात कर्मियों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके ईसी 145 हेलीकॉप्टर से रविवार रात को रेडियो और रडार संपर्क टूट गया था।

ये कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान के लिए निकले थे जब वार क्षेत्र में उनके विमान से संपर्क होना बंद हो गया। गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर और उनके विदेश मंत्री लॉरेंट नूनेज ने एक बयान में बताया कि देर रात डेढ़ बजे तीनों का शव रोव नगर के पास मिला।