Friday , December 26 2025 5:43 AM
Home / Lifestyle / Christmas Day पर ट्राई करें यूनिक और ट्रैंडी नेल आर्ट

Christmas Day पर ट्राई करें यूनिक और ट्रैंडी नेल आर्ट


क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और लोगों ने पार्टी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बात अगर लड़कियों की जाए तो वह सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि मेकअप व नेल आर्ट को भी क्रिसमस के रंग में रंग लेती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स के नेल आर्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने ड्रैसअप व पार्टी थीम के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

चलिए आपको दिखाते हैं कुछ डिफरेंट डिजाइन्स के नेल आर्ट…

सांता क्लॉज के बिना तो क्रिसमस का फेस्टिव अधूरा ही लगता है। ऐसे में क्यों ना आप नाखून पर सांता क्लॉज बनाकर क्रिसमस पार्टी के लिए तैयार हो।

नेल आर्ट के लिए आप क्रिसमस से जुड़े अन्य एलिमेंट्स भी यूज कर सकती हैं।

बात अगर क्रिसमस की हो तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल लाल, हरा और व्हाइट कलर का आता है लेकिन इसकी बजाए आप आप ब्यू, सिल्वर कलर से भी नेल आर्ट बनवा सकती हैं।