Sunday , September 8 2024 1:09 PM
Home / News / India / मोदी के तड़के से पाकिस्तान को लगी मिर्च, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

मोदी के तड़के से पाकिस्तान को लगी मिर्च, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

9
नई दिल्ली: लाल किले की प्राचीर से भारत ने जब गिलगिट-बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया तो पाकिस्तान में रहे लोगों मोदी की इस आवाज से मिर्ची लग गईं। और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। जिससे ट्विटर पर सोमवार को हैशटेग शेमलैस इंडिया ट्रेंड करने लगा। पाकस्तिान के इस रवैये से यह साफ जाहिर होता है कि भारत द्वारा बलूचिस्तान के इस मुद्दे को उठाने के बाद पाक बौकला गया है।

पढ़ें, सोशल मीडिया पर किस तरह भड़ास निकाल रहा पाकस्तिान
1. रमसा अमजद @RamshaAmjad
रमसा अमजद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि डरपोंक हैं… तस्वीर में देखें असली सच्चाई!
दरअसल, रमसा द्वारा साझा की गई तस्वीर में दिखाया गया है कि भारतीय सैनिक सीमा पर महिलाओं की आड़ में गोलीबारी करते हैं जबकि पाकिस्तानी सैनिक महिलाओं का बचाने के लिए गोलीबारी का जवाब देते हैं।
2.शहीन बटोल @Its_RZM
शहीन कहते हैं कि कितनी अजीब है न भारत का प्रधानमंत्री बलूचिस्तान का मुद्दा उठाता है।
3. सैयद तबीश हसन @junadjami
हसन ने ट्वीट किया कि यह वो देश है जहां आदमी को कम गाय को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
4. मरयिम जामली @Mariam_Jamali
मरयिम ने सारी हदें पार करते हुए लिखा कि – मोदी कौन है बे तू! जो बलूचिस्तान के बारे में बात कर रहा है.. अपने देश पर ध्यान दें नहीं तो खालिस्तान खो दोगे।
5. वारदा बलोच @wardabaloch10
वारदा बलोच ने लिखा कि निर्दोष कश्मीरयों का मारना बंद करो भारत।
6. अलीशाली @aalisha000
छेड़छाड़, हत्या, बलात्कार, यातना देने, जबरन वसूली, ये सब भारतीय सेना के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण का हिस्सा है।
7. मिशेल हसन @mishalhasan2
मिशेल हसन ने ट्वीट किया कि मोदी पाकिस्तान की बात कैसे कर सकता है वह तो गुजरात का आतंकवादी है।

मोदी ने बलूचिस्तान का किया धन्यवाद
ये सभी ट्वीट पाकिस्तान की तरफ से तब आए जब भारत ने बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बलूचिस्तान के लोगों ने नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। बदले में नरेंद्र मोदी ने भी बलूचिस्तान का धन्यवाद किया। पाकिस्तान के इस रवैये से यह साफ स्पष्ट है कि पाकिस्तान के अंदर अब एक डर व्याप्त हो गया है कि कहीं मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को न उठा दे। अगर ऐसा होता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ सकता है।