Tuesday , December 23 2025 10:20 AM
Home / News / US-ईरान में तनाव के चलते भारत सरकार की विमान कंपनियों को एडवाइजरी, इराक जाने से बचें

US-ईरान में तनाव के चलते भारत सरकार की विमान कंपनियों को एडवाइजरी, इराक जाने से बचें


अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने विमान कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने विमान कंपनियों को ईरान और इराक एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से मना किया है। विदेश मंत्रालय की जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान और इराक की तरफ जाने से बचें। वहीं भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी गई है कि वे ईरान और इराक न जाएं।
वहीं इराक में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे।