Tuesday , December 23 2025 7:55 AM
Home / News / इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद ट्रंप बोले- All is well

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद ट्रंप बोले- All is well


इराक में दो अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमले के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। खबरों के मुताबिक ईरान की तरफ से दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टि मिसाइल अमेरिकी सेना के ठिकानों पर दागे गए हैं। वहीं इस हमले के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट आया है। ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है, ‘ऑल इज वेल। ईरान की तरफ से इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं। हताहतों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक सब ठीक है। हम सबसे ताकतवर हैं और दुनिया में हर जगह तकनीकी क्षमता से लैस हैं। मैं कल सुबह इसपर बयान जारी करूंगा।
वहीं इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जनरल कासिम सुलेमानी को राक्षस बताया और इराक को भी इसके गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी। बता दें इराक में अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं, अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है, वहां 2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे। वहीं वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान की कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया है। इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले की कार्रवाई की हमें जानकारी है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
हमले पर बोला ईरान
इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले पर ईरान ने कहा कि उसने अपनी आत्मरक्षा में यह कदम उठाए हैं। ईरान के विदेश मंत्री जावीद शराफ ने बयान जारी कर कहा कि यूएन के नियमों के अनुसार हमला किया है।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दुनियाभर के देश चिंता में हैं। सभी ने दोनों देशों को संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं मिसाइल हमले के बाद खाड़ी इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका के चलते ताइवान एयर ने बयान जारी कर कहा अपे विमानों को ईरान और इराक के ऊपर से उड़ान भरने से मना किया है।