Tuesday , December 23 2025 7:44 AM
Home / News / तूफान से टकराया प्लेन, 7 जगह से टूट गई एयर हॉस्टेस की हड्डियां

तूफान से टकराया प्लेन, 7 जगह से टूट गई एयर हॉस्टेस की हड्डियां


क्यूबा से मैनचेस्टर जा रही फ्लाइट में एक एयर हॉस्टेस का 7 जगह से पैर टूट गया जिस कारण उसे फ्लाइट के लैंड होने तक काफी दर्द से गुजरना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की एडेन गैरिटी थॉमस कुक फ्लाइट में एक केटरिंग ट्रोली को धक्का लगा रही थी और तभी अचानक एयर प्लेन एक तूफान से टकराया जिस वजह से फ्लाइट में मौजूद लोगों को एक झटका लगा। अचानक से फ्लाइट के टकराने के कारण एडेन गैरिटी एक दम से नीचे गिर गई और उसकी 7 हड्डियां टूट गईं।
एडेन ने बताया, ”मैं थॉमस कुक के साथ अप्रैल 2017 से काम कर रही हूं और मैंने हमेशा इसी में अपना करियर देखा था लेकिन क्यूबा से मैनचेस्टर जा रही फ्लाइट के तूफान से टकराने के बाद मेरा पैर टूट गया’य़ उसने कहा, ”पायलट ने क्रू के सदस्यों को बैठने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले मैं बैठ पाती, प्लेन तूफान से टकरा गया।”. एडेन ने कहा, ”हम एक भयानक तूफान से टकराए थे। पायलट ने मुझे बताया था कि तूफान से टकराने के बाद चारों तरफ अंधेरा छा गया था”।
फ्लाइट के तूफान से टकराने के बाद एडेन काफी तेजी से नीचे गिरी थीं और इस वजह से उसके पैर का फिबुला (टांग के अगले हिस्से की हड्डी) 5 जगहों पर टूट गया। इस हादसे में एडेन के घुटने और एड़ी के बीच की हड्डी भी टूट गई। साथ ही उसकी एड़ी और फुट में भी फ्रेक्चर हो गया। न्यूज के मुताबिक एडेन के पैर टूटने के कुछ महीनों तक थॉमस कुक उसको तनख्वाह दे रहा था लेकिन कंपनी के दिवालिया हो जाने के बाद अब उसके पास नई नौकरी ढूंढने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।