
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में लगभग 50 करोड़ लोग या तो बेरोजगार हैं या उनके पास ढंग का रोजगार नहीं है। UN ने चेतावनी दी कि बेहतर रोजगार न मिलने पर समाज में अशांति फैल सकती है। श्रम संगठन ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि रोजगार की कमी से जूझते लोगों की कुल संख्या 50 करोड़ के लगभग भी हो सकती है। यह दुनियाभर की श्रम शक्ति का 13% है। संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (UNILO) के मुताबिक हालांकि दुनियाभर में बेरोजगारी की दर पिछले दशक की तुलना में स्थिर रही है, लेकिन बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है।
पिछले साल 5.4% की बेरोजगारी दर में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन दुनियाभर में बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान है। धीमी पड़ती अर्थव्यवस्थाएं भी बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से कम रोजगार पैदा कर रही हैं। UNILO ने अपनी सालाना ‘वैश्विक रोजगार और सामाजिक दृष्टिकोण’ रिपोर्ट में कहा कि बेरोजगार के तौर पर पंजीयन कराने वालों की संख्या पिछले साल 18.8 करोड़ रही, जो इस साल बढ़कर 19.05 करोड़ हो सकती है। इसके साथ ही श्रम संगठन ने बताया कि दुनियाभर में करीब 28.5 करोड़ लोगों के पास ढंग का रोजगार नहीं है।
इसका मतलब यह है कि या तो वे उन्हें उम्मीद से कमतर काम मिल पाता है या फिर वे काम की तलाश करना ही छोड़ चुके हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी श्रम बाजार तक पहुंच नहीं है। रैडर ने कहा, “आज के हालात हमारे पहले के अनुमान से कहीं बदतर हैं।” उन्होंने बेरोजगारी के समाज और देश पर पड़ने वाले असर को लेकर कहा, “दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन और बढ़ती अशांति की एक बड़ी वजह उचित रोजगार न मिल पाना भी है।” लेबनान और चिली के प्रदर्शनों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर के श्रम बाजारों के हालात से अशांति को बढ़ावा मिला है। कई समुदायों में सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है
Home / News / UN की चेतावनीः दुनिया में बेरोजगारी को लेकर बदतर हालात, 50 करोड़ लोगों के पास नहीं कोई काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website