
अमेरिका में एक चट्टान से ‘फायरफॉल’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे दो दिन में 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे रविवार को @CaliaDomenico ने ट्विटर पर शेयर किया था। जिस ने भी इस वीडियो को देखा हैरान रह गया। उसके सामने कई सवाल खड़े हुई कि आखिर यह कैसे ऐसा हो रहा है? क्या वाकई आग चट्टान से नीचे की तरफ गिर रही है।
यह वीडियो डोमेनिसो कालिया ने कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में बनाया और अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कर दिया। @CaliaDomenico की पोस्ट पर @Alsmoviegroove यूजर्स पोस्ट कर लिखा, हमारे पास वह हकीकत में है, जिसके बारे में आप बता रहे हैं। अंतर इतना है कि यह फायरफाल नीचे नहीं गिर रहा, बल्कि ऊपर की ओर उठ रहा है। यूजर्स ने पोस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की एक घाटी की फोटो शेयर की है, जिसमें घाटी के तल से ऊंचाई तक आग लगी हुई है।
नेशनल पार्क के अफसरों ने बताया कि यह कैलिफोर्निया का होरसेटैल फॉल है। हर साल फरवरी में दो बार यह लाल और संतरे के रंग ग्लो होता है। यह तब होता है जब सूर्य की किरण इन पर सीधी पड़ती हैं। तब यह आग या लावा की चमकती नदी जैसी दिखती है, जो ज्वालामुखी से गिर रही हो। यह वाटरफॉल 2000 फुट नीचे गिरता है।
Home / Off- Beat / ‘फायरफॉल’ का हैरान करने वाला वीडियो वायरल, 2 दिन में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website