Tuesday , December 23 2025 7:44 AM
Home / News / उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न पर इमरान ने कहा, नहीं है जानकारी

उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न पर इमरान ने कहा, नहीं है जानकारी


चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन ने एक बार फिर चुप्पी साध ली है। बीबीसी रेडियो के साथ बुधवार को एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने हालांकि कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने यहां के मुस्लिमों के साथ सही बर्ताव नहीं किए जाने का आरोप लगाया। साक्षात्कार ले रहीं पत्रकार मिशल हुसैन ने जब चीन के शिनजियांग प्रांत के शिविरों में कैद लाखों उइगर मुसलमानों के बारे में पूछा तो इमरान यह कहकर आगे बढ़ गए कि इस बारे में उन्हें कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चीन में अल्पसंख्यक मुसलमानों के सवाल पर पाकिस्तानी पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया। ज्ञात हो कि चीन में लाखों मुस्लिमों को प्रशिक्षण के नाम पर यातनाएं दी जा रही हैं। उन्हें अपने धर्म का पालन करने पर भी दंडित किया जाता है। उइगर मुस्लिमों के साथ उत्पीड़न के मुद्दे को दरकिनार करने पर सोशल मीडिया पर इमरान खान की काफी आलोचना हो रही है।