
जापान के पूर्व सम्राट अकिहितो बुधवार को अपने निवास पर कुछ देर के लिए होश खो बैठे और गिर गए, लेकिन चिकित्सा जांच में कोई असामान्यता नहीं मिली। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अकिहितो ने पिछले साल ही पद त्याग दिया था।
इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि बुधवार की घटना के बाद राज दरबार के डॉक्टरों ने 86 वर्षीय अकिहितो की जांच की। अधिकारी ने बताया कि अकिहितो की गुरुवार सुबह एक एमआरआई जांच की गई, लेकिन डॉक्टरों को कोई असामान्य चीज नहीं मिली। उन्होंने बताया कि डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website