
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि भारत द्वारा मलेशिया के साथ पाम तेल व्यापार पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मलेशिया को जो आर्थिक नुकसान हुआ है, पाकिस्तान अपनी तरफ से उसकी भरपाई की कोशिश करेगा। पुत्रजय में महाथिर और इमरान की बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें इमरान ने यह बात कही।
भारत, मलेशियाई पाम ऑयल का सबसे बड़ा ग्राहक रहा है। लेकिन, महाथिर मोहम्मद द्वारा कश्मीर मुद्दे व नागरिकता कानून पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना के बाद भारत ने मलेशिया से पाम ऑयल की खरीदारी पर प्रतिबंध लगाए हैं।
इमरान ने कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए महाथिर मोहम्मद को धन्यवाद दिया। उन्होंने महाथिर को संबोधित करते हुए कहा, “जिस तरह से आप हमारे पक्ष में खड़े हुए हैं और कश्मीर में ‘अन्याय’ के खिलाफ आवाज उठाई है, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं।”
इमरान ने पिछले साल दिसंबर में क्वालालंपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाने पर खेद व्यक्त किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website