
स्पेन ने उन 119 अप्रवासी लोगों को बीच समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाला है जो यूरोप के तटों पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। वहीं अब भी 67 अन्य लोग लापता हैं। स्पेन के समुद्री बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भूमध्यसागर के उस हिस्से में रबर वाली एक नाव की तलाश की जा रही है जो स्पेन को मोरक्को से अलग करता है।
एक अधिकारी ने बताया कि नाव के मोरक्को बचाव क्षेत्र में होने की संभावना है। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और गरीबी से भागकर यूरोप में एक नए जीवन की शुरुआत करने की उम्मीद से लोग अफ्रीकी तटों से खतरनाक समुद्री यात्रा पर निकल जा रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website