
अमेरिका की प्रमुख विमान सेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चीन जाने वाली उड़ानों को 24 अप्रैल तक स्थगित रहने देने का निर्णय किया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका, बीजिंग, हांगकांग, शंघाई और चेंगड़ु के बीच हमारें विमानों के परिचालन का मूल्यांकन करने के बाद हमने उड़ानों को 24 अप्रैल तक स्थगित रहने देने का फैसला किया है। ”
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जो कि 33,366 से बढ़कर 48,206 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गयी है। अस्पताल से अब तक 3,411 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website