
संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और बीजिंग की इस महीने अपनी अध्यक्षता में होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक में इसपर चर्चा की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि चीन इसी महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेगा। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 पर ”विशिष्ट चर्चा” की कोई योजना नहीं है।
चीन द्वारा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करने के मौके पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान झांग ने कहा, ”इस समय सुरक्षा परिषद के संबंध में सदस्य देशों के बीच आम सहमति है। हम हालात और विशेषकर ताजा घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। हमें महामारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।”
झांग से जब पूछा गया कि क्या चीन अपनी अध्यक्षता में होने वाली 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कोरोना वायरस पर चर्चा करेगा तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक जन स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है जबकि सुरक्षा परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी भू-राजनीतिक सुरक्षा एवं शांति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website