
अमेरिका में सुपर ट्यूज्डे प्राइमरी अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग ने भारी भरकम रकम खर्च की। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई समर्थन हासिल नहीं हुआ। अमेरिका के मीडिया टायकून मिशेल ब्लूमबर्ग ने बुधवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया।
अमेरिका में सुपर ट्यूज्डे प्राइमरी अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग ने भारी भरकम रकम खर्च की। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई समर्थन हासिल नहीं हुआ। अमेरिका के मीडिया टायकून मिशेल ब्लूमबर्ग ने बुधवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अपना समर्थन दिया है। अपने प्रचार पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बावजूद अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग को अमेरिका के छोटे से हिस्से समोआ के अलावा कहीं भी समर्थन हासिल नहीं हुआ।
ब्लूमबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘आज, मैं उसी वजह से इस रेस से बाहर हो रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए- क्योंकि मेरे लिए यह साफ है कि उम्मीदवारी की दौड़ में बने रहने से लक्ष्य को पाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। मैं फैसलों को लेने में आंकड़ों को मानने वाला व्यक्ति हूं। कल के परिणाम के बाद, गणित वर्चुअली असंभव हो गया है- और अब नामांकन में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन मैं अपने लक्ष्य को लेकर अभी भी स्पष्ट हूं: नवंबर में जीत। मेरे लिए नहीं, बल्कि देश के लिए। और इसलिए अब से मेरा नाम उम्मीदवारों में नहीं होगा, मैं अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगा।
जो बाइडेन को समर्थन
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर, ब्लूमबर्ग ने तुरंत ही 77 वर्षीय जो बाइडेन को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। बता दें कि 3 मार्च को 14 राज्यों में हुए सुपर ट्यूज्डे प्राइमरीज में डेमोक्रेटिक पार्टी की से बाइडेन को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। बाइडेन ने नौ राज्यों में जीत हासिल की, जबकि सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने चार और दो पर टाई रहा। ब्लूमबर्ग ने आगे कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए बेस्ट कैंडिडेट चुनना जरूरी है। कल की वोटिंग के बाद, यह स्पष्ट है कि वह कैंडिडेट मेरे दोस्त और महान अमेरिकी जो बाइडेन हैं।’
आखिरी 3 दिनों में बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अब काफी समर्थन मिल गया है। दो और सीनेटर एमी क्लोबुशर और पूर्व मेयर पीट बुटिगीज ने भी उन्हें अपना समर्थन दे दिया है।
ट्रंप ने किया ट्वीट
ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा कि ब्लूमबर्ग ने रेस जॉइन ना करके अपने अरबों डॉलर बचा सकते थे। ट्रंप ने कहा, ‘मिनी माइक ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति की दौड़ के लिए रेस छोड़ दी। मैं उन्हें यह बहुत पहले बता सकता था कि वह ऐसा ना करें, और ऐसा करके वह अपने अरबों डॉलर बचा लेते। अब वह अपना पैसा जो के प्रचार अभियान में लुटाएंगे। यह काम नहीं करेगा!’ ट्रंप ने सुपर ट्यूज्डे में खराब प्रदर्शन करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर कई ट्वीट किए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website