Tuesday , December 23 2025 7:45 PM
Home / News / देश-दुनिया में कोरोना वायरस का असर, जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने 150 उड़ानों पर लगाई रोक

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का असर, जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने 150 उड़ानों पर लगाई रोक


जर्मनी की दिग्गज एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा दुनिया के कई हिस्सों में फैले कोरोना वायरस की वजह से अपने 750 से अधिक विमानों में से 150 को ग्राउंड करेगी। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘लंबी दूरी के 25 और छोटी दूरी के 125 विमान अब उड़ान नहीं भरेंगे। बता दें कि लुफ्थांसा एशिया, अफ्रीका, अमेरिका एवं यूरोप के 78 देशों के 197 अंतरराष्ट्रीय स्थानों में उड़ान भरता है। लुफ्थांसा के शेयरों में हाल के दिनों में गिरावट आई है, क्योंकि विशेष रूप से विमानन क्षेत्र पर कोरोना वायरस का काफी प्रभाव पड़ा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है सिर्फ चीन में कोरोनावायरस की प्रकोप से मंगलवार को 38 लोगों के मरने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2,981 हो गई है। जबकि 119 नए मामलों की पहचान की गई है। इस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या 80,270 हो गई है। इसमें से 49,856 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।