
पोप फ्रांसिस इटली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लोगों की बढ़ती समस्या से बेहद दुखी हैं। उन्होंने रविवार की मास में ईश्वर से प्रार्थना की कि वह खुद अपने हाथों इस महामारी का नाश करें और लोगों को राहत पहुंचाएं
कोरोना का संक्रमण पांव पसार रहा है और दुनियाभर में 2 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। मानव समुदाय को इस बेहद गंभीर संकट से घिरा देख कैथलिक धर्मगुरू पोप फ्रांसिस दुखी हैं और वह ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे आपदा को खत्म करें और लोगों को राहत पहुंचाएं।
पोप फ्रांसिस ने अपनी प्रार्थना में कोरोना वायरस को खत्म करने की अपील की है। दुनियाभर में लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवारों से फिर से जुड़ने के लिए क्वारनटाइन में समय बिताएं। पोप पिछले कुछ दिनों से वेटकिन में रह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इटली में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से निकलकर रविवार को रोम की दो चर्चों में मास में हिस्सा लिया और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की
अपने हाथों से इटली में महामारी खत्म करें ईश्वर
इटली के अखबार ला पब्लिका से बुधवार को बात करते हुए पोप ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह अपने हाथों से इटली में महामारी खत्म कर दें। उल्लेखनीय है कि इटली यूरोप के सबसे अधिक प्रभावित देशों में है जहां मौत का आंकड़ा कोरोना के केंद्र चीन के बाद सबसे अधिक है। इटली में 27,980 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं और 2,503 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल… आपके काम की हर जानकारी यहां
यह परिवारों से जुड़ने का वक्त
हालांकि, पोप ने यह भी माना कि यह वक्त अपने परिवारों के संग समय बिताने का है। उन्होंने कहा कि इस कठिन वक्त में हम अपने करीब लोगों के साथ नजदीकी बढ़ा सकते हैं, हम अपने दादा-दादी, नाना-नानी से मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है, निर्णायक भाव प्रदर्शन है। अगर हम यह जिंदगी वैसे जिएं, तो वे बर्बाद नहीं होंगे।’ इटली में यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि पब्लिक में वे एक दूसरे से तीन फुट की दूरी मेंटेन करें लेकिन वे घरों में कैसे रहें, इसको लेकर कोई निर्देश नहीं है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए पोप ने कहा, ‘मैं कहता हूं कि आप उनके करीब रहिए जिन्होंने अपनों को खोया है, हर संभव तरीके से उनके साथ रहिए।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website