
कोविड- 19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका ने भारत को करीब 22 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने दुनिया के 64 देशों को यह मदद दी है, जिसके तहत वह कोविड- 19 के चलते हाई रिस्क पर खड़े इन देशों को कुल 274 अमेरिकी डॉलर की मदद देगा।
अमेरिका ने भारत समेत कोरोना वायरस से लड़ रहे 64 देशों को 274 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इस आर्थिक मदद में अमेरिका भारत को 29 लाख (करीब 22 करोड़ रुपये) अमेरिकी डॉलर की मदद देगा। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कविड- 19) से इस समय अमेरिका समेत 64 देश ऐसे हैं, जो हाई रिस्क पर हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत को 2.9 मिलियन यूएस डॉलर की मदद की घोषणा करते हुए बताया कि इस पैस से भारत सरकार लैब्रोरेटरी सिस्टम, ऐक्टिवेट केस को ढूंढना, निगरानी और टेक्निकल एकस्पर्ट्स की मदद संबंधी तैयारियों आदि को दुरुस्त करने का काम में उपयोग करेगी।
भारत के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 918 मामले सामने आ चुके हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वैश्विक रूप से करीब 6 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इसमें मरने वालों की तादात 30 हजार को पार कर गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website