Tuesday , December 23 2025 9:44 AM
Home / News / US नेवी शिप रूजवेल्ट के नाविकों ने अपने कैप्टन को ऐसे किया विदा कि देखते रह गए लोग

US नेवी शिप रूजवेल्ट के नाविकों ने अपने कैप्टन को ऐसे किया विदा कि देखते रह गए लोग


अमेरिका के नेवी शिप थियोडोर रूजवेल्ट के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर को हटाए जाने के बाद उनके नौसैनिकों ने शानदार गुडबाय दिया।
US नेवी शिप रूजवेल्ट के नाविकों ने अपने कैप्टन को ऐसे किया विदा कि देखते रह गए लोगअमेरिकी नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर थियोडोर रूजवेल्ट के कमांडर ब्रेट क्रोजियर को हटाए जाने के बाद शिप पर सवार नौसैनिकों ने अपने लीडर को शानदार विदाई दी। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके लिए आवाज उठाने वाले क्रोजियर के प्रति 4,000 से ज्यादा सैनिकों में कितना सम्मान और गर्व है। ‘कैप्टन क्रोजियर’ के नारों की गूंज साफ बयान कर रही है कि भले ही सरकार की नजर में ब्रेट ने हालात की शिकायत करके गलती की हो, जो लोग उस मुसीबत का सामना कर रहे हैं, उनके लिए वह किसी हीरो से कम नहीं हैं।
असली हीरो को मिला हीरो वाला गुडबाय!
क्रोजियर ने अपने खत में लिखा था कि उनके नौसैनिक जंग में नहीं हैं और उन्हें मरना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया था कि कैसे कैरियर में क्वारंटीन और आइसोलेशन की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने ‘निर्णायक फैसला’ लेने और 4,000 सेलर्स को आइसोलेट करने की अपील की थी। भावुक खत में क्रोजियर ने लिखा था- ‘अगर हम अभी कदम नहीं उठाते हं तो हम अपने सबसे विश्वनीय हिस्से का सही से ध्यान रखने में असफल हो रहे हैं- जो हमारे सेलर्स हैं।’
यह कहकर हटाया गया
अमेरिकी नौसेना के चीफ थॉमस मोडली ने कहा कि कमांडर ब्रेट क्रोजियर ने ‘बहुत ही खराब फैसला लिया।’ उन्‍होंने कहा कि कमांडर के पत्र ने लोगों में यह धारणा पैदा की कि नेवी उनके सवालों का जवाब नहीं दे रही है। मोडली ने कहा, ‘कमांडर ब्रेट क्रोजियर के पत्र ने लोगों में यह धारणा पैदा की कि नेवी अपना काम नहीं कर रही है। सरकार अपना काम नहीं कर रही है। यह सही नहीं हैं।’