
कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा इन्फेक्शन अमेरिका में हैं और सबसे ज्यादा मौतें इटली में हो चुकी हैं। वहीं, स्पेन इन दोनों ही मामले में तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में यह सवाल बना है कि आखिर इन देशों में हालात कब सुधरेंगे।
यूं तो इस वक्त लगभग पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां इसके कहर से जल्द ही कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। सबसे ज्यादा इन्फेक्शन का शिकार सुपरपावर अमेरिका, सबसे ज्यादा मौतें झेल चुका इटली और और दोनों ही मामलों में तेजी से आगे बढ़ रहा स्पेन। इन तीनों देशों में पिछले दिनों जिस तरह से हालात खराब हुए हैं, पूरी दुनिया यह देखकर सकते में है।
अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका में अब तक ज्यादा 2,90,920 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 7,844 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में इसे लेकर काफी चलताऊ रवैया अपनाने वाली सरकार अभी भी पूरी तरह से सचेत नहीं हुई है। यहां एक ओर स्टेट्स के गवर्नर पर्याप्त संसाधन भेजने की गुहार लगाए जा रहे हैं, तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क जैसी सबसे बेसिक जरूरत को भी तवज्जो देते नहीं दिख रहे हैं। इस बीच यहां शनिवार को अब तक 13,759 नए केस आ चुके हैं जबकि 440 मौतें हो चुकी हैं।
1 लाख से 2.4 लाख मौतें की आशंका
इससे पहले शुक्रवार यहां रेकॉर्ड 1,480 मौतें दर्ज की गईं जो इस त्रासदी के आने के बाद से सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले भी सबसे ज्यादा 1,169 मौतें गुरुवार को यहां हुई थीं। कुछ दिन पहले ट्रंप की टीम के एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई थी कि देश में कोरोना के चलते 1 लाख से 2.4 लाख तक लोगों की मौत हो सकती है। हालांकि, उनका कहना था कि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया गया था लेकिन एक बार चरम पर पहुंचने के बाद यह संख्या नीचे आएगी।
भारतीय पत्रकार ने बयां किया करोना से जूझते अमेरिका का हाल
कोरोना वायरस के कहर के आगे दुनिया में महाशक्ति अमेरिका भी बेबस नजर आ रहा है। अमेरिका के ह्यूस्टन में रह रहीं भारतीय पत्रकार हुमा इकबाल ने नवभारत टाइम्स के साथ साझा किया कोरोना वायरस से जूझते अमेरिका का ताजा हाल।
इटली को मिलेगी राहत?
दूसरी ओर इटली अब तक कोरोना का सबसे बड़ा शिकार बना है। बुजुर्गों की बड़ी आबादी वाले इटली में सबसे ज्यादा 14,681 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा डेथ रेट (12.26) वाले इटली में शनिवार को अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और दिन खत्म होने तक यह आंकड़ा कहां पहुंचता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। यहां 119,827 लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरसः अब अच्छा महसूस कर रहे हैं बोरिस, लेकिन आइसोलेशन में ही रहेंगे
पहले भी आई थी गिरावट
यहां शुक्रवार को 766 लोगों की मौत हुई जो पिछले कुछ दिनों की संख्या से कम है और अब गिरावट की ओर इशारा कर रहा है। इन्फेक्शन रेट में भी गुरुवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई जो 3% से 2.8% पर आ गया। यही नहीं, एक बड़ी राहत का संकेत शनिवार को इटली में तब देखने को मिला जब पहली बार यहां आईसीयू के मामलों में कमी दर्ज की गई। हालांकि, इससे पहले भी इटली में कई बार दो-तीन दिन तक एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद एकदम से उछाल भी आ गया था।
Home / News / Coronavirus करा रहा यह कैसी रेस! अमेरिका, इटली और स्पेन में हर दिन बदल रहे हालात पर राहत नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website