
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित दो महीने की बच्ची इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इस नवजात को देश में सबसे कम उम्र की कोविड-19 मरीज माना जा रहा था। मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे तथा उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है।
संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है। मीडिया के मुताबिक दोनों को 18 मार्च को बारी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण से 17,669 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है। अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों में कैसे ढील दी जाए, जिसने वायरस संक्रमण से रोज होने वाली मौतों को कम करने में मदद की है। पिछले महीने में किसी एक दिन देश में 969 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं। अमेरिका में जहां यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है वहां 14,817 लोगों की मौत समेत 4,32,132 मामले दर्ज किए गए हैं। स्पेन में 14,555 लोगों की मौत के साथ 1,46,690 मामले सामने आए हैं। इटली में 1,39,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 17,669 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रामक रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप है जहां 7,72,592 मामले दर्ज किए गए और 61,118 लोगों की मौत हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website