Tuesday , December 23 2025 5:54 PM
Home / News / फ्रांस: पानी में मिला Coronavirus, कितना खतरा, अभी किया जा रहा आकलन

फ्रांस: पानी में मिला Coronavirus, कितना खतरा, अभी किया जा रहा आकलन


Coronavirus के नमूने फ्रांस के पानी के नमूनों में मिले हैं। हालांकि, ये पीने के पानी के नेटवर्क से दूर हैं। इसलिए फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि इन्फेक्शन का कोई खतरा इससे नहीं है।
पैरिस के गैर पेयजल स्रोतों में कोरोना वायरस मिला है। हालांकि, शहर के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पेयजल के संक्रमित होने का खतरा नहीं है। पैरिस की जल एजेंसी की प्रयोगशाला ने शहर के विभिन्न इलाकों से लॉकडाउन के तुरंत बाद लिए गए 27 नमूनों की जांच की जिनमें से चार नमूनों में कोरोना वायरस मिला है। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को पिछले 24 घंटे में 395 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 19,718 तक पहुंच गई है।

पीने के लिए नहीं होता पानी का इस्तेमाल
शहर की शीर्ष पर्यावरण अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति का नेटवर्क पूरी तरह से अलग है और इसलिए उसका उपयोग बिना किसी खतरे के किया जा सकता है। दरअसल, सीन नदी और अवर्क नहर पैरिस में इस्तेमाल होने वाले गैर पेयजल की स्रोत हैं और इनका इस्तेमाल सड़कों को साफ करने, पौधों में पानी देने के साथ-साथ सजावट के लिए लगाए गए फव्वारों में किया जाता है।

कोरोना ने यूरोप में लीं 1 लाख से ज्यादा जानें

नए मामलों में आ रही कमी
ब्लाउल ने बताया कि पैरिस कोई फैसला करने से पहले खतरे का आकलन करने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों से परामर्श कर रहा है। वहीं, देश में नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमॉन ने पत्रकारों बताया कि 395 मृतकों में 227 ने अस्पताल में और 168 ने नर्सिंग होम में दम तोड़ा। इसके साथ देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले वालों की संख्या 19,718 हो गई है।