Tuesday , December 23 2025 1:46 PM
Home / News / कोरोना वायरसः फ्रांस में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, दुनिया का चौथा देश

कोरोना वायरसः फ्रांस में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, दुनिया का चौथा देश


कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के प्रकोप से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। यूरोप में 1.66 लाख लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है। सोमवार को फ्रांस (France) दुनिया का चौथा देश बन गया जहां कोरोना की वजह से अबतक 20 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की वजह से 1.66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब फ्रांस (France) में भी कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 20 हजार को पार कर गया।

फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 547 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही फ्रांस ने घोषणा की कि देशभर में इस वायरस से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने यह भी कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के 20,265 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश है जहां कोरोना संक्रमण की वजह से 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में अमेरिका (America) अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है। इटली (Itly) कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 23,660 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन (Spain) में कोरोना संक्रमण से 20,852 लोगों की मौत हुई है।

यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार
यूरोप में कोरोना वायरस महामारी बुरी तरह से कहर बरपा रही है। यूरोप में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से अबतक 11,83,307 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,04,028 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, ब्रिटेन में 16,060 लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत हुई है और कुल 1,20,067 लोग संक्रमित हुए हैं।