
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि कोरोना वायरस से जुड़ा संकट आगे और बुरा व भयावह रूप लेगा । उन्होंने ऐसे समय में दुनिया को सचेत किया है जब कई देशों ने प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर दिया है WHO के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है। ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं। जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की है।
उन्होंने कहा, यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह वैसा ही है जैसे 1918 में फ्लू की वजह से एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं। टेड्रोस ने कहा, हम पर विश्वास करें, सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है। उन्होंने कहा कि इस आपदा को मिलकर रोका जाए। यह ऐसा वायरस है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.70 लाख लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों ने हालांकि इंगित किया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि WHO शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है और इस संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, पहले दिन से, अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। इससे पहले WHO के महानिदेशक ने जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों के एक वीडियो सम्मेलन के दौरान प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित किया।उन्होंने कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे देशों को तत्काल समर्थन देने के लिए दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं का आह्वान किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website