
अमेरिका कोरोना वायरस से पहली मौत 6 फरवरी को हुई थी और यह जानकारी अब उस व्यक्ति की रिपोर्ट से सामने आई है। पहले माना जा रहा था कि अमेरिका में पहली मौत 29 फरवरी को हुई थी
अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत 29 फरवरी से कई दिन पहले ही हो गई थी। इसकी वजह फरवरी की शुरुआत में एक व्यक्ति की मौत के बाद कराए गए टेस्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में कोरोना से पहली मौत 29 फरवरी को हुई थी। मेडिकल अधिकारियों ने ऐसा दावा किया है कि देश में कोरोना से पहले मौत 6 फरवरी को हुई थी। हालांकि, तब यह नहीं सोचा गया था कि यह कोविड19 से हुई मौत है। अगर यह बात पहले पता चलती तो शायद अमेरिका कोरोना से लड़ने के लिए और बेहतर तैयारी करता जहां अब तक 44 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफॉर्निया के सांटा क्लारा काउंटी के मेडिकल अधिकारियों ने मंगलवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि कोरोना से पहली मौत आधिकारिक घोषणा से कुछ सप्ताह पहले ही हो गई थी। उन्होंने बताया कि कोरोना से पहली मौत 6 और दूसरी 17 फरवरी को हुई है। मेडिकल एग्जामिनर कोरोनर ने बयान में कहा, ‘हमें सीडीसी से सूचना मिली है कि दोनों केस में टिसू सैंपल सार्स कोव-2 पॉजिटिव पाए गए हैं।’
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 8 लाख से अधिक संक्रमित हैं। अकेले कैलिफॉर्निया में 35 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 1288 की मौत हुई है।
उधर, अधिकारियों ने कहा कि दो मौत फरवरी और एक 9 मार्च में हुई थी जिन्हें पहले कोरोना से मरा हुआ नहीं माना जा रहा था। क्योंकि घर पर मौत हुई थी और टेस्टिंग की सुविधा भी कम थी। उन्होंने कहा, ‘उस वक्त सीडीसी सिर्फ उन्हीं की टेस्टिंग करा रहा था जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी और जिन्होंने खास लक्षण को लेकर मेडिकल केयर की मांग की हो।’ अमेरिका में अब टेस्टिंग में तेजी आई है। हर दिन 80 व्यक्ति में एक का टेस्ट किया जा रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website