
ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री से प्रश्न सत्र तकनीक के सहारे आयोजित किया गया । पीएम बोरिस जॉनसन की जगह विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने सदस्यों के सवालों के जवाब दिए
देखें, Coronavirus काल में ब्रिटेन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सोशल डिस्टेंसिंग से चली संसदब्रिटेन के संसदीय इतिहास में बुधवार को पहली बार निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स का साप्ताहिक प्रधानमंत्री प्रश्न सत्र टेक्नॉलजी के माध्यम से आयोजित किया। इसमें दर्जनों सांसद अपने-अपने चैम्बर से शरीक हुए। वहीं, कुछ सदन के अंदर भी दिखे जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठे हुए थे।
बोरिस बीमार, राब ने दिए सवालों के जवाब
प्रधानमंत्री प्रश्न सत्र विपक्षी सदस्यों और अन्य सांसदों के लिए होता है जिसमें वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से सवाल से पूछते हैं। बुधवार के सत्र में प्रधानमंत्री का कार्यभार देख रहे विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने जवाब दिया क्योंकि कोविड-19 का इलाज कराने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सदन के अंदर लगाई गई स्क्रीन
निचले सदन में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगा दी गई थी ताकि जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा ले रहे हैं उनके सवाल को सुना जा सके। इनमें से कुछ अपने चैम्बर तो कुछ अपने घरों से हिस्सा ले रहे थे। सदन में कोरोना को लेकर भी सवाल किए गए। बता दें कि ब्रिटेन में मौतों में दैनिक वृद्धि में कमी आई है।
कोविड19 फाइटर्स को लेकर पूछा सवाल
लेबर पार्टी से हाल में चुने गए सर कियेर स्टारमर ने पहला सवाल किया जिन्होंने सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले ब्रिटिश सिख आपात सलाहकार मंजीत सिंह रियात को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने पूछा कि रियात की तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के कितने लोग कोविड-19 से लड़ते हुए शिकार हुए हैं।
घर से संसद की बहस में हिस्सा
कंजरवेटिव पार्टी की सदस्य सैली-एन हार्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये घर से प्रधानमंत्री सत्र में हिस्सा लिया और अपने सवाल पूछे। उधर, ब्रिटेन सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस से देश में 759 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 18,100 हो गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website