
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नेवी को आदेश दिया है कि अगर ईरान के शिप उनके नजदीक आते हैं तो उन्हें शूट कर दें। ट्रंप ने बुधवार को अपने एक ट्वीट मे कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने यूएस नेवी को आदेश दिया है कि अगर ईरान के शिप उन्हें परेशान करते हैं, तो वो उन पर हमला कर दें। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है- मैंने अमेरिका की नेवी को ये आदेश दिया है कि अगर ईरान के नेवी शिप समंदर में उन्हें परेशान करते हैं, तो वो उन पर हमला कर दें और सभी ईरानी शिप को तबाह कर दें।
पिछले हफ्ते ही ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी के 11 नेवी वेसल्स खाड़ी के समंदर में अमेरिकी नेवी शिप के काफी करीब आ गए थे। समंदर में दोनों देशों के शिप इतने करीब आ गए थे कि वो एकदूसरे से टकरा भी सकते थे। कहा गया था कि कुवैत में ईरान की नेवी एक ड्रिल कर रही थी। इस खबर ने पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। इस घटना का यूएस नेवी ने बाद में एक वीडियो जारी किया था। इसमें ईरान की बोट अमेरिकन नेवी शिप के काफी करीब दिख रही हैं। एक मौके पर ईरानी बोट में लगी मशीनगन अमेरिकी शिप की तरफ निशाने लगाती दिखती है।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस घटना के लिए अमेरिकन नेवी को जिम्मेदार ठहराया था। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ से कहा गया था कि इस घटना के लिए अमेरिका का गैर पेशेवर और आक्रामक रवैया जिम्मेदार है। उन्होंने बार-बार चेतावनी को नजरअंदाज किया। हालांकि रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ से कोई वीडियो जारी नहीं हुआ।
अमेरिका और ईरान के बीच पिछले हफ्ते तनाव बढ़ा है। इस महीने ईरान की वारशिप ने आरोप लगाया था कि यूएस वेसल्स उनके रास्ते को ब्लॉक कर रही है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्रंप पर हमला करते हुए पिछले हफ्ते एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि दूसरों देश के मामलों में आप टांग अड़ाना बंद करें। खासकर हमारे मामले में उन्होंने आगे लिखा था कि आप भरोसा रखें हम किसी अमेरिकन राजनेता से सलाह नहीं लेते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website