Tuesday , December 23 2025 11:47 PM
Home / News / coronavirus: अमेरिका ने रोकी मदद, अब चीन WHO को देगा 3 करोड़ डॉलर

coronavirus: अमेरिका ने रोकी मदद, अब चीन WHO को देगा 3 करोड़ डॉलर


चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के लिए तीन करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। यह अनुदान चीन के द्वारा इससे पहले WHO को दी गई दो करोड़ डॉलर की राशि के अतिरिक्त होगा। उल्लेखनीय है कि चीन ने कुछ ही रोज पहले अमेरिका द्वारा WHO का वित्त पोषण रोकने पर पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।
अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने में WHO की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मदद रोक दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि WHO का रवैया पक्षपाती है और वह चीन के पक्ष में झुका हुआ है।