
कोविड19 (COVID19) महामारी को मात देने वाले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) काम पर जल्द लौटेंगे। उनके हेल्थ में उल्लेखनीय सुधार दिख रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से ठीक होने के बाद पूरी तरह कामकाज संभालने के लिए तैयार लग रहे हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही 10, डाउनिंग स्ट्रीट लौटेंगे। मंत्रिमंडल और सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। बोरिस मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अप्रैल की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बोरिस के बीमार होने पर विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनकी जिम्मेदारी फिलहाल संभाल रहे हैं।
ब्रिटेन के एक अखबार ने अपनी खबर में दावा किया कि जॉनसन अगले सोमवार से काम पर लौट सकते हैं। वहीं, एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्णकालिक कामकाज पर प्रधानमंत्री के लौटने की तारीख को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ‘मैंने कल उनसे (जॉनसन) बात की। वह खुश हैं और निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।’
मैनकॉक ने कहा, ‘लेकिन वह काम पर कब लौटेंगे, यह उनका और डॉक्टरों का मामला है।’ जॉनसन (55) को कोरोना वायरस की महामारी से ठीक होने के बाद 12 अप्रैल को सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह अगले सप्ताह तक काम पर लौट सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website